JET एग्जाम केवल एक ऐसा एग्जाम है जो गवर्नमेंट ,संविदा तथा एम एन सी (mnc) कंपनीयो के लिए परीक्षा आयोजित करवाता है , जेट एग्जाम के सभी परीक्षाओं का पैटर्न लगभग एक समान होता है इसलिए हर एग्जाम के लिए बार-बार और अलग-अलग तरह से तैयारी नहीं करनी पड़ती l
साथ ही जेट एग्जाम की तैयारी करने वाले को लंबे समय तक इसकी तैयारी करने की जरूरत नहीं पड़ती है अगर कोई मात्र 3 से 6 महीने अच्छी तरह से तैयारी करें तो वह एग्जाम आसानी से क्लियर कर सकता है l पिछली बार हुए जेट एग्जाम में एग्जाम क्लियर करने वालों का प्रतिशत काफी ज्यादा था l
जेट एग्जाम के कई सारे ऐसे फैक्ट है जिसके कारण सभी स्टूडेंट इस एग्जाम को देना चाहते है।
- जेट एग्जाम के द्वारा कई सारे अलग पदों के लिए साल में दो बार एग्जाम होते है।
- जेट एग्जाम में किसी भी तरह की चीटींग की कोई संभावना नही है।
- कम समय में भी सही तरह से तैयारी करने से एग्जाम आसानी से क्लिर हो जाता है।
- जेट एग्जाम के सभी पदों के लिए होने वाले एग्जाम का सिलेबस लगभग एक जैसा ही है।